ऑनलाइन आवेदन हेतु सामान्य अनुदेश
1-
“यहां फॉर्म भरें”
को क्लिक करते ही आनलाइन अप्लिकेशन पर पॅहुच जायेंगे |
नाम , पिता/पति का नाम,उ0प्र0 का निवासी ,अभ्यर्थी की श्रेणी ,जन्मतिथि ,लिंग , वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु दूरभाष नंबर, इमेल पता,
शैक्षिक योग्यता-विवरण और अन्य प्रासंगिक सूचनायें प्रविष्टि करने के पश्चात “सबमिट” बटन को क्लिक करें |
2-
पंजीकरण फॉर्म प्रविष्टि के तुरंत बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking के ई-चालान
के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकता है। शुल्क का भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी को
एक Transaction ID प्राप्त होगी जिसका प्रयोग कर अभ्यर्थी फार्म का फोटोग्राफ तथा नमूना हस्ताक्षर की स्कैनिंग करके प्रविष्टि करेंगे।
3-
अभ्यर्थी से अपेक्षा है कि अपने हाल के फोटोग्राफ तथा नमूना हस्ताक्षर की स्कैनिंग करके प्रविष्टि करेंगे |
फोटोग्राफ (*.jpe,*.jpeg,*.jpg,*.png) प्रारूप पर होगा जिसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए |
अभ्यर्थी काली स्याही से हस्ताक्षर करके उसको स्कैन करेंगे |
4-
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद,कृपया आवेदन पत्र प्रिंट करें और इसे अपनी मार्कशीट और फीस रसीद की
फोटोस्टेट प्रति के साथ कॉलेज में जमा करें।
Upload Photo,Signature & other documents